काली काली अमावस की रात में भजन लिरिक्स - Kaali Kaali Amavas Ki Raat Me Bhajan Lyrics
काली काली अमावस की रात में भजन लिरिक्स
काली काली महाकाली
काली काली अमावस की रात मैं
काली निकली काल भैरव की साथ मैं
ये अमावस की रात बड़ी काली
घूमने निकली माता महाकाली
एक दानव का मुंड लिये हाथ में
माता काली के मुख से निकले ज्वाला
गले पहने है मुंडो की माला
रूह कापे है रागी के रात में
काली काली अमावस की रात मैं
काली निकली काल भैरव की साथ मैं
काली काली अमावस की रात मैं
काली निकली काल भैरव की साथ मैं
ये अमावस की रात बड़ी काली
घूमने निकली माता महाकाली
एक दानव का मुंड लिये हाथ में
काली काली अमावस की रात मैं
काली निकली काल भैरव की साथ मैं
केश बिखरे माँ के काल के
नैना मैया के है लाल लाल
काली निकली काल भैरव की साथ मैं
केश बिखरे माँ के काल के
नैना मैया के है लाल लाल
काला कुत्ता भैरव जी के साथ में
काली काली अमावस की रात मैं
काली निकली काल भैरव की साथ मैं
रूप भैरव जी का काला काला
ये तो है मइया काली का लाला
बेटा घूमने चला माँ के हाथ में
काली काली अमावस की रात मैं
काली निकली काल भैरव की साथ मैं
काली काली अमावस की रात मैं
काली निकली काल भैरव की साथ मैं
रूप भैरव जी का काला काला
ये तो है मइया काली का लाला
बेटा घूमने चला माँ के हाथ में
काली काली अमावस की रात मैं
काली निकली काल भैरव की साथ मैं
माता काली के मुख से निकले ज्वाला
गले पहने है मुंडो की माला
रूह कापे है रागी के रात में
काली काली अमावस की रात मैं
काली निकली काल भैरव की साथ मैं
काली काली महाकाली काली काली अमावस की रात में भजन लिरिक्स
Kaali Kaali Mahakali Kaali Kaali Amavas Ki Raat Me Bhajan Lyrics Hindi
Album - Kali Kali He Mahakali
Singer - Ramkishor Ragi
I love you kali maaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaa
जवाब देंहटाएं